Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार देर सायं दून अस्पताल सहित देहरादून के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए। उन्होंने घंटाघर के समीप स्थित रैन बसेरे व अन्य का औचक निरीक्षण भी किया और यहां रुके लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रैन बसेरो की स्थिति में और सुधार के साथ ही शहर में जगह-जगह अलाव जलाने की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेघरों के सर्दी से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 

मुख्यमंत्री ने समस्त जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों और नगर क्षेत्रों में प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें और ज़रूरतमंदों को कम्बल और गर्म कपड़े उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल की जयंती और सुशासन दिवस से इस काम को अभियान की तरह लिया जाए। 

यह भी पढ़ें - अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के विजेताओं को प्राचार्य ने दिलाई शपथ


Comments