Uttarnari header

uttarnari

मुख्य सचिव ने की केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य एवं बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्यों की समीक्षा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस संधु ने बुधवार को सचिवालय में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य एवं बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि दोनों धाम में बर्फ गिरने से पहले पूर्ण किए जाने वाले कार्यों को निर्धारित समयसीमा तक पूरा कर लिया जाए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कांट्रेक्टर का पैसा किसी भी हाल में रुकना नहीं चाहिए। कांट्रेक्टर का भुगतान समय पर किया जाए। जो कार्य देर से शुरू हुए हैं या अभी तक शुरू ही नहीं हो पाए हैं, उनकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए।

उन्होंने बदरीनाथ में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट वर्क को अगले सीजन में नदी का जल स्तर बढ़ने से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण लेबर कम होने की समस्याएं आ रही हैं, इसके लिए अन्य राज्यों से भी लेबर की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर सचिव सचिन कुर्वे सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, कमरे में बंद करके परिजनों ने उतारा आशिकी का भूत


Comments