Uttarnari header

uttarnari

प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, कमरे में बंद करके परिजनों ने उतारा आशिकी का भूत

उत्तर नारी डेस्क 

आशिकी का जुनून एक प्रेमी के सिर इस कदर चढ़ा कि अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसी बीच प्रेमिका के घर वाले भी मौके पर आ पहुंचे और प्रेमी को देख कर आक्रोशित हो गए। फिर क्या प्रेमी को पकड़ कर उसकी जमकर खातिरदारी कर दी। इतना ही उन्होंने प्रेमी की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो उधम सिंह नगर पुलिस के संज्ञान में आया और उन्होंने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 

बताया जा रहा है कि ये वीडियो 26 नवंबर का है। जब प्रेमी उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस दौरान प्रेमी परिजनों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने युवक को कमरे में बंद कर और उसकी जमकर धुनाई कर डाली। वहीं, एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : स्कॉलर्स स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम


Comments