उत्तर नारी डेस्क
साइबर सैल चम्पावत द्वारा सूचना मिलते ही आवेदको से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदको के खातों से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि 144149/- रू0 को विधिक कार्यवाही कर आवेदको के खातो में वापस करा दिए गए हैं ।
आवेदक-
01- अब्दुल कादिर निवासी मनिहारगोठ टनकपुर जिला चम्पावत के खाते से 65,000 /रू0 की ठगी ।
02-जगदीश चन्द्र राय निवासी टनकपुर जिला चम्पावतके खाते से 16,000 /रू0 की ठगी ।
03-रामपाल निवासी टनकपुर जिला चम्पावत। के खाते से 62,149/- /रु0 की ठगी।
04- करन कुमार निवासी टनकपुर जिला चंपावत से 1000/- रुपए की ठगी
-:अपील:-
सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, साईबर सैल चम्पावत 8476055260 तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
यह भी पढ़ें - 1 किलो 272 ग्राम अवैध अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार