उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है। यहां, बीते दिन 27 दिसंबर को ऊँचापुल दीनदयाल पार्किंग के सामने रोड पर एक डीसीएम एक कार से टकराकर अनियन्त्रित होकर रेलिंग तोडता हुआ डिवाडर पर फंस गया जिसमें बैठा ड्राइवर डीसीएम के अन्दर फंस गया। जिसकी सूचना पर पहुंची हरिद्वार पुलिस द्वारा फायर कर्मियों की मदद से बमुश्किल रेलिंग काटकर व क्रेन की मदद से ड्राइवर को निकालकर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसका उपचार चल रहा है। अग्रिम व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

