उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन जंगली जानवर किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं, उनके द्वारा किए जा रहे हमलों में मौत भी हो रही है। वहीं, अब मानव वन्य जीव संघर्ष की एक खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है। जहां रामनगर में सड़क किनारे शराब पीना तीन युवकों को भारी पड़ गया। इनमें से एक युवक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया जबकि दो अन्य युवकों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग और पार्क प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम को नफीस निवासी मोहल्ला खताड़ी अपने पड़ोसी दोस्त मोहम्मद शमी और रामनगर के इंदिरा कॉलोनी निवासी रवि नेगी के साथ स्कूटी में सवार होकर कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे मोहान क्षेत्र में नेशनल हाईवे 309 पर घूमने गए थे। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बीती शाम करीब 7 बजे तीन युवक शराब गटक रहे थे। तभी बाघ ने नफीस पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। जबकि, दो युवक किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे और घटना की जानकारी वन कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीमों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक की तलाश शुरू की, परन्तु युवक का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, रात को नफीस का मोबाइल और पैंट जंगल में बरामद हुआ। वहीं, रविवार की सुबह फिर सर्च अभियान चलाया गया तो नफीस का शव लहूलुहान हालत में झाड़ियों से बरामद हुआ। मृतक के भाई मुर्सलिम ने बताया कि जब आज सुबह उसके भाई का शव बरामद हुआ तो उस दौरान आसपास बाघ के दहाड़ने की आवाज भी आई। जिसके बाद हाथियों पर गश्त कर रहे वन कर्मियों ने हवाई फायरिंग की और मौके से बाघ को खदेड़ा।
यह भी पढ़ें - बुआ को गोद लेना था बच्चा तो भतीजों ने चुरा लिया 6 साल का मासूम

(1).jpg)