Uttarnari header

uttarnari

ई-रिक्शा चालक ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी से की मारपीट, फाड़ी वर्दी, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क


रुड़की से एक ख़बर सामने आ रही है। जहां एक चालक ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता कर उसकी वर्दी फाड़ दी है। जानकारी अनुसार, महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब नो पार्किंग में खड़ी बिना नंबर की ई-रिक्शा हटवाने के लिए कहा तो वह चालक नहीं माना। आरोप है कि दोबारा कहने पर रिक्शा चालक ने महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता कर दी। साथ ही गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया और महिला कर्मी की वर्दी फाड़ दी। 

जब उसने टीम को सूचना देनी चाही तो आरोपी ने वायरलेस सेट छीनकर सड़क पर फेंक दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर ई-रिक्शा चालक सलीम निवासी बिझौली कोतवाली मंगलौर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार की बांद गीत हुआ रिलीज, सुनें आप भी


Comments