उत्तर नारी डेस्क
रविवार और सोमवार की आधी रात को भूकंप के जोरदार झटके से उत्तरकाशी जिला हिल उठा। रात करीब 1:50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद सहमे लोग गहरी नींद से उठे और घरों से बाहर की तरफ भागे। बता दें, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। भूकंप की गहराई कम होने के चलते सिर्फ झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
बता दें, उत्तराखण्ड भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। यहां पर 12 नवंबर 2022 को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भूकंप की तीव्रता अधिक थी जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बन गया था और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। उस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मैग्नीट्यूड नापी गई थी। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे नेपाल में था। वहीं, भारत में इसका केंद्र पिढ़ोरागढ़ था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में एक महिला ने तीन नन्हों को दिया जन्म