उत्तर नारी डेस्क
ब्लॉक स्तरीय एफ एल एन एवं स्कूल सेफ्टी का छः दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड द्वाराहाट सहित जीआईसी मज़खाली व सीआरसी बग्वालीपोखर में किया गया। कार्यशाला के दौरान उपशिक्षाधिकारी डी०एल०आर्या० ने शिक्षकों से कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में बच्चों को मजबूत करना प्रमुख लक्ष्य है। इसीलिए प्रशिक्षण के माध्यम से नवीन अवधारणा के विषय बिंदुओं के प्रति शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बच्चों को बुनियादी रूप से प्रारंभिक स्तर पर मजबूत करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। अब शिक्षा लक्ष्य केंद्रित है अतः शिक्षकों को मनोयोग से समयावधि में दक्षताएं पूर्ण करने,कौशल विकसित करने एवं गुणवत्ता लाने के लिए कार्यशील रहने की आवश्यकता है।
इस दौरान नोडल अधिकारी दिनेश कुमार टम्टा, नरेश लाल साह, टीना पांगती, एफ एल एन प्रभारी राधेश्याम गुप्ता, मास्टर ट्रेनर पूजा शाह, सुरेन्द्र कुमार, प्रीति अधिकारी, योगेश कुमार, आकाश बुडाथोकी, दिनेश चन्द्र, निधि गोस्वामी, सीआरसी प्रभारी नविता वर्मा सहित पूरन सिंह परिहार, विनीता गोस्वामी, मुमताज खान, ललित मोहन पपनै, विनीता साह, किरन बाला, गोविंद लाल, पूजा अग्रवाल, रिचा पालीवाल सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : शादी में जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, बुजुर्ग महिला समेत दो की मौत