Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शादी में जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, बुजुर्ग महिला समेत दो की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला जिले से सामने आया है। जहां, आज  मेरठ कोटद्वार पौड़ी नेशनल हाईवे 534 पर गुमखाल सतपुली के बीच कुल्हाड़ी बैंड के पास एक कार हादसे की शिकार हो गई। दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला सहित दो की मौत हो गई है। जबकि कार चालक दलवीर सिंह उनका पुत्र सुरजीत सिंह 6 वर्षीय अर्पित वह 4 वर्षीय वामिका घायल है। वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद गुमखाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 

जानकारी के अनुसार, कोटद्वार से यह परिवार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तछवाड़ में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गया हुआ था। दलवीर सिंह का पुत्र अनूप अपनी बाइक में कार के पीछे ही आ रहा था। तभी इसी बीच ग्राम बेरगांव के सामने कार अनियंत्रित होकर गई और करीब 500 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई। इस हादसे में अनूप की पत्नी प्रीति व अनु की नानी की मौत हो गई है। दुर्घटना में घायल दलबीर सिंह सुरजीत सिंह अर्पित वह वामिका को उपचार के लिए हंस चिकित्सालय सतपुली में ले जाया गया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : शोध करके प्रोफेसर ने बताए मकड़ी के फायदे, मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड


Comments