उत्तर नारी डेस्क
हल्द्वानी के सबसे बड़े कॉलेज में पहली बार एक महिला ने अध्यक्ष बन इतिहास रच दिया है। आपको बता दें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रश्मि लमगड़िया की यह सबसे बड़ी जीत है। एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशी को करारी शिकस्त देकर कुमाऊँ के सबसे बड़े महाविद्यालय के अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्ज़ा जमा कर रश्मि लमगड़िया ने यह साबित किया है कि महिला प्रत्याशी भी अपने कार्य के दम पर छात्र संघ की अध्यक्ष बन सकती है। ऐसे में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। वहीं रश्मि ने 1294 की बढ़त से यह जीत हासिल की है। इससे पहले कोई भी छात्रा इस पद पर जीत हासिल नहीं कर सकी थी, जिसे देखते हुए हर कोई रश्मि को खूब सराहा जा रहा है।
बता दें कि पिछले कई सालों से कोविड कोहराम के चलते छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाए थे, जिसके बाद जब अब हल्द्वानी की एमबीपीजी कॉलेज मे एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव हुए और छात्रों की सरकार बनी है। वहीं निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी कौशल बिरखानी को 1294 मतों से पराजित कर शानदार जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें - किच्छा शुगर मिल में व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन