Uttarnari header

uttarnari

किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

उत्तर नारी डेस्क


किच्छा में खन्ना राइस मिल पर हुई लूट तथा चौकीदार के साथ मारपीट की घटना पर आक्रोश जताते हुए किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि क्षेत्र में क्राइम बढ़ता जा रहा है, जो की किच्छा पुलिस की उदासीनता का नतीजा है, किच्छा पुलिस के अधिकारी वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं जबकि पुलिस को रात्रि गस्त देने चाहिए वे लगातार इस बात को उठाते हैं तथा उन्होंने सदन में भी इस बात को रखा था, किंतु प्रशासन ने अधिकारियों को छूट दे रखी है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं जिस प्रकार से यह घटना घटित हुई है बहुत ही निंदनीय है नगर के बीच में स्थित राइस मिल में खुलेआम अपराधी आते हैं और लूट करके तथा चौकीदार पर जानलेवा हमला करके बुरी तरह घायल और लहूलुहाँन करके चले जाते और किच्छा पुलिस के अधिकारी हमेशा क़ी तरह लीपापोती में लग जाते है वो बहुत हि शर्मनाक है पुलिस अधीक्षक को स्वयं इस मामले को अपने हाथ में लेते हुए ऐसे अधिकारियों को तुरंत हटा देना चाहिए और घटना का खुलासा शीघ्र से शीघ्र करना चाहिए वरना पुलिस के खिलाफ धरना किया जायेगा।

यह भी पढ़ें - पहाड़ में अजब गजब, मुर्गी ने एक ही दिन में दिए 31 अंडे, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Comments