उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले की तहसील भिकियासैंण अंतर्गत बासोट में एक ऐसी गजब घटना हुई है, जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हैं। आपको बता दें, यहां एक मुर्गी ने एक ही दिन में 31 अंडे देकर अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। गिरीश का कहना है कि मुर्गी अभी तक 10 दिन में 52 अंडे दे चुकी है। वीडियो वायरल होने के बाद पशुपालन विभाग की टीम भी मुर्गी को देखने पहुंची है।
बताया जा रहा है कि यह मुर्गी एक मूंगफली और लहसुन खाने की शौकीन है। जब पशुपालन विभाग की टीम ने मुर्गी की जाँच की तो पशु डॉक्टर ने उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया और पशुपालन विभाग के अधिकारी ने गिरीश से कहा कि वे मुर्गी के लिए कुछ कैल्शियम की खुराक दे रहे हैं, ताकि वह ऐसे ही अंडे देती रहे।
बताते चलें भिकियासैंण के बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी का टूर एंड ट्रेवल्स का काम है। इनके बच्चों को मुर्गी पालने की इच्छा थी। इस बीच इनके बच्चों ने 200-200 रुपए में कहीं से दो मुर्गियां खरीद लीं। गिरीश चंद्र बताते हैं कि यह मुर्गियों के चूजे जब घर में आए तो उन्होंने इनको अपने बच्चों की तरह प्यार से पालना शुरू किया और बताया कि 25 दिसंबर को जब वह शाम को 05 बजे तक घर लौटे तब तक उनकी मुर्गी लगातार दो-दो करके अंडे देती जा रही थी। इस तरह रात 10 बजे तक उसने पूरे 31 अंडे दे डाले थे।
यह भी पढ़ें - रोजगार : नये साल में युवाओं के लिए खुशख़बरी, CRPF के 1458 पदों पर निकली बंपर भर्ती