Uttarnari header

कोटद्वार : एक साल से फरार सांसी गैंग का 15 हजार का ईनामी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


SSP पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों पर ईनामी/वांछित अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्यवाही, कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा 01 साल से फरार सांसी गैंग का 15 हजारी ईनामी अपराधी मुकेश कुमार सांसी (उम्र 38 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी-रामसिंह कालोनी, भिवाणी रोड़, थाना-सिटी, हांसी, जिला-हिसार, हरियाणा को रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


Comments