उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के शिब्बूनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात व्यक्ति ने सड़क किनारे खड़ी पांच स्कूटी में आग लगा दी। आग लगने से सभी स्कूटियों को नुकसान पहुंचा है। ये घटना रविवार रात की बताई जा रही है। इस घटना के बाद वाहन स्वामी बरखा चौधरी, जयदीप सिंह रावत, धर्माराम चौधरी, रविंद्र सिंह रावत और हर्ष मोहन बलूनी पुलिस थाने पहुंचे और इस मामले में पुलिस को तहरीर दी और पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, वाहन स्वामियों ने तहरीर देते हुए बताया कि रविवार रात को शिब्बूनगर स्थित गली में उनके दो पहिया वाहन खड़े थे। रात करीब 2:00 बजे के किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके वाहनों में आग लगा दी। इस घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और किसी तरह से वह आग बुझाई। वाहन स्वामियों ने बताया कि आग लगने से उनके वाहनों को नुकसान हुआ है। वहीं, कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिली है। पुलिस भी जांच में जुट गई।
यह भी पढ़ें - पेड़ से लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी