Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुलिस द्वारा होटल, रिजॉर्ट, ढ़ाबे आदि में चेकिंग अभियान चलाकर की गयी कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क


पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद पौड़ी के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले होटलों, रिजॉर्ट, ढाबों आदि में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में आज दिनांक 04.12 2022 को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न होटल, रिजॉर्ट, ढाबे आदि की चेकिंग हेतु अभियान चलाया गया। इस दौरान कोटद्वार में नियमों का उल्लंघन करने पर 4 के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के तहत कार्यवाही की गयी उक्त अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : शादी में जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, बुजुर्ग महिला समेत दो की मौत

Comments