उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आये दिन मनचलों द्वारा छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती है। अब ताजा मामला नैनीताल जिले से सामने आया है। यहां उत्तराखण्ड परिवहन निगम की नैनीताल मुक्तेश्वर रूट पर चलने वाली बस के परिचालक ने छात्राओं से छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद गुस्साये लोगों ने परिचालक को पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर डाली और फिर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, डीएसबी परिसर में पढ़ने वाली छात्राओं से परिवहन निगम की नैनीताल मुक्तेश्वर रूट पर चलने वाली बस के परिचालक ने छेड़छाड़ कर दी। जिसका लम्बे समय से छात्राएं विरोध करती आ रही, लेकिन इसके बाद भी परिचालक बाज नहीं आया। ऐसे में शनिवार को कुछ छात्राओं का सब्र टूट गया और उन्होंने शनिवार सुबह डांट पर तैनात पुलिसकर्मियों को रोडवेज बस परिचालक द्वारा छेड़छाड़ किये जाने के की सूचना दी। तभी डांठ पर खड़े लोगों को इस खबर की भनक लग गए और वो भीड़ आक्रोशित हो गई। फिर क्या था लोगों ने बस अड्डे पर पहुंचकर परिचालक की जमकर पिटाई पिटाई कर दी।
वहीं, सूचना पर पुलिस बीच-बचाव करने के लिए पहुंची और किसी तरह परिचालक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। जहां छात्राओं ने तहरीर देते हुए एसओ को आपबीती सुनाई। छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से बस परिचालक उनके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता करता आ रहा है। छात्राओं ने बताया कि विरोध करने पर परिचालक अगले दिन उन्हें बस में नहीं बैठाता जिससे उन्हें दूसरे वाहनों से कॉलेज आना पड़ता है। वहीं, एसओ रोहिताश सिंह ने बताया कि छात्राओं के कार्रवाई नहीं चाहने पर मुक्तेश्वर निवासी परिचालक नवीन चंद्र आर्य के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया। साथ ही सीओ विभा दीक्षित का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के राज्य सूचना आयुक्त बने वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट