Uttarnari header

कोटद्वार : साइबर सेल ने नाइजीरिया गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में कोतवाली कोटद्वार व साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा विदेश से आये पार्सल का लालच देकर 5 लाख 16 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्त (1)कृष्ण कुमार (उम्र-24) पुत्र मोहन कुमार, नि0-1/24 तिलपत मार्ग, विभाग सराय ख्वाजा, उमरनगर, फरीदाबाद हरियाणा। (2) तान्या(उम्र-29 वर्ष) पत्नी सुनील उर्फ सोनू निवासी गांव बुडाना म0न0 599 सेक्टर 86 जिला फरीदाबाद हरियाणा को दिल्ली व हरियाणा से गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल ने बताया की यशोदा देवी पत्नी विरेन्द्र सिंह ने 22/12/2022 को कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी की दिनांक 29/9/2022 व 6/10/2022 को अज्ञात नंबर से फोन आया और बताया की आपका डोलर वाला पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट में पढ़ा है। जिसको आप तक पहुंचाने के लिए पैसों की पेसकस की गई। यशोदा देवी ने बताया की साइबर ठगों ने इन सात दिनों में अलग अलग खातों में 516 लाख रुपए की ठगी कर दी। जिस पर यशोदा देवी को सख हुआ और उन्होंने 22/12/2022 को कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दर्ज की।  

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर UKD ने दी श्रद्धांजलि

Comments