उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार : डॉ० पीताम्बर दत्त हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के फाइनल नतीजे घोषित हो गए है। जहां अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अंकुश घिल्डियाल 502 मतो से विजयी घोषित हुए है। वहीं ABVP के मोहित सिंह नेगी को 428 व जय हो पार्टी के सन्नी बेबनी को 279 वोट प्राप्त हुए है। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर शिखर अग्रवाल ने 593, सह सचिव पद पर अजय नेगी ने 727 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : राजकीय भाबर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने लहराया विजय परचम

