उत्तर नारी डेस्क
बीते दिन 3 दिसंबर को कोटद्वार स्थित डॉ0 पीताम्बर दत्त बर्थवाल ड्रिग्री कॉलेज की 02 छात्राओं द्वारा यही शंका दूर करने के लिये अपने मोबाइल पर डाउनलोड़ किये गये बटन को दबाया स्कूल की समस्त छात्राओं की खुशी एवं आश्चार्य का ठिकाना न रहा जब उन्होने पलक झपकते ही अपने सामने पौड़ी पुलिस को पाया।
“गौरा शक्ति एप” में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाः-
सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर से उत्तराखण्ड़ पुलिस एप डाउनलोड़ करें।
गौरा शक्ति एप के अन्तर्गत सुविधाएँ
1-Register Yourself- गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन हेतु
2-File a Complaint- महिला सम्बन्धी शिकायतें दर्ज करने तथा दर्ज की गयी शिकायत की स्थिति जानने के लिए।
3-Legal Rights- महिला सम्बन्धी कानूनी अधिकारों की जानकारी
4-Important Numbers- उत्तराखण्ड़ के जनपदो में नियुक्त समस्त महिला कर्मियों के मोबाइल नम्बरों की सूची
असामाजिक तत्वों द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध करने अथवा करने के प्रयास पर उत्तराखण्ड़ पुलिस एप पर प्रदर्शित हो रहे लाल रंग के बटन दबाने पर पीड़ित महिला की लोकेशन ट्रेस होगी। जिससे तत्काल पीड़ित महिला को पुलिस सहायता प्रदान की जायेगी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिस का अपराधियों के विरूद्ध सफाई अभियान जारी, एक को फिर किया जिला बदर