Uttarnari header

uttarnari

शादी के 10 दिन बाद ही विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में शादी के 10 दिन बाद एक विवाहिता ने अपने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पति से झगड़े के बाद एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीववलीला समाप्त कर ली। विवाहिता के इस आत्मघाती कदम से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है।

जानकारी के अनुसार, ये मामला देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर खाला का है। यहां पर राज किशोर मूल निवासी बिहार मौसी के घर पर रहता है। उसकी 10 दिन पहले ही बिहार में शादी हुई थी। जिसके बाद वह अपनी पत्नी बबीता (19 वर्ष) को भी यहीं लेकर आ गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार यानी 8 दिसंबर की सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी झगड़े से परेशान होकर बबीता ने कमरे में जाकर छत में लोहे की रॉड में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, आनन-फानन में पति ने बबीता की मौसी को बताया। ऐसे में मौसी ने पुलिस को सूचना दी। ,सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और तत्काल बबीता को लेकर हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इस मामले में थाना वसंत विहार प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। वहीं, बबीता के पति से पूछताछ करने पर पता चला है कि वो शादी के बाद भी किसी से फोन पर बात करती थी, इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था। उसके पति ने बुधवार रात को भी बबीता को टोका था। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। बबीता का परिवार हरियाणा में मजदूरी करता है। उन्हें भी सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : लटकता मिला वृद्ध का शव, फैली सनसनी


Comments