Uttarnari header

uttarnari

मित्र पुलिस ने सड़क दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल व्यक्ति को समय से अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। इसी कड़ी में बीते दिन पिथौरागढ़ जिले के वड्डा में जिगर बार के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल रोड से नीचे गिर गई है। इस हादसे में बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ पहुँचाया गया, जहाँ से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया है, जिसकी स्थिति अब ठीक है। 

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 11.12.2022 को चौकी वड्डा को सूचना मिली कि वड्डा में जिगर बार के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल रोड से नीचे गिर गई है। उक्त सूचना पर चौकी वड्डा में नियुक्त का0 गोविन्द वर्मा व का0 अरविन्द पंचपाल तुरन्त घटनास्थल पर पहुँचे तो देखा कि बुलेट संख्या- UK05P – 3750 रोड से करीब 100 मीटर नीचे गिरी हुई थी, जिसमें सवार व्यक्ति सागर पुत्र त्रिलोक राम उम्र- 25 वर्ष, निवासी- मनकटिया पिथौरागढ़ को काफी गम्भीर चोटें आई हुई थी तथा अत्यधिक रक्तश्राव हो रहा था। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ब्लड रोकने हेतु हर सम्भव प्रयास करते हुए उक्त घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ पहुँचाया गया, जहाँ से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया है, जिसकी स्थिति अब ठीक है। 

जनपद पिथौरागढ़ पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि आप भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर मानवता का फर्ज निभाएं। पुलिस द्वारा घायलों की मदद करने वालों से किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं की जाती है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : लम्बे समय से फरार 4 वारण्टियों को पुलिस ने दबोचा


Comments