Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्डी प्रसिद्ध गीत ‘बेडू पाको’ का नया फ्यूजन रिलीज, पवनदीप राजन ने दी अपनी आवाज

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन एक बार फिर अपनी आवाज से अपने फैंस को मदहोश करने वाले हैं। उन्होंने उत्तराखण्डी प्रसिद्ध गीत ‘बेडू पाको’ को अपनी आवाज देकर रिलीज किया है। उनका यह फ्यूजन इतना पसंद किया जा रहा है कि महज दो दिन में एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को सुन और देखा हैं। 

आपको बता दें, लोकगीत ‘बेडू पाको’ को नरेंद्र सिंह नेगी सहित तमाम लोकगायकों ने अपने सुरों में पिरोया है। वहीं, अब कुछ दिन पहले संगीत की दुनिया की विख्यात जोड़ी सलीम-सुलेमान की चर्चित एलबम ‘भूमि-2022 आई है, जिसका नया गाना ‘बेडू पाको’ रिलीज कर दिया गया है। मशहूर गायक पवनदीप राजन ने इसे फ्यूजन के अंदाज में पेश किया है। 

गौरतलब है कि ‘बेडू पाको.. ’उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति की पहचान बन चुका ये गीत जब भी कहीं सुनाई देता है, कदम थिरकने लगते हैं। बेडू पाको मूल रूप से एक कुमाऊंनी लोक गीत है। जिसे स्व. बृजेन्द्र लाल शाह ने लिखा था। मोहन उप्रेती और बृजमोहन शाह ने इसे संगीतबद्ध कर दुनियाभर में पहुंचाया था।

कौन हैं पवनदीप राजन: 

पवनदीप राजन देवभूमि उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के रहने वाले है। उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं। पवनदीप राजन की नानी भी फोक सिंगर थीं। पवनदीप को म्यूजिक विरासत में मिला है। पवनदीप राजन गाने के साथ-साथ लगभग कोई भी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा लेते हैं। पवनदीप राजन ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में आर्ट स्टूडेंट हैं। पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया सीजन 1' भी जीता था। वहीं अब पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 का खिताब अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद उन्हें उत्तराखण्ड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। पवनदीप राजन न सिर्फ एक अच्छे सिंगर बल्कि कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं और कई पहाड़ी फिल्मों में भी म्यूजिक दे चुके हैं। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सड़क किनारे खड़ी पांच स्कूटी में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग


Comments