Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : 13.01 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 3 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

मा0 मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे के निर्देशन में बढ़ते नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा हैं। जिसके क्रम में  थाना श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कीर्तिनगर पुल के पास दौराने चैकिंग तीन अभियुक्तों 13.01 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त गण का नाम पताः-

1.तनुज रावत पुत्र महिपाल सिंह रावत, निवासी ग्राम-सोनला बछेर, जनपद चमोली (उम्र-24 वर्ष)।

2. रमन पुत्र उत्तम सिंह ,निवासी ग्राम- उफल्डा, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र-20 वर्ष)

3. अमित पटवाल पुत्र स्वर्गीय कुंदन सिंह, निवासी-लोअर भक्तियाना, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र-31 वर्ष)

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 14 साल की नाबालिग ने जन्मा बच्चा


Comments