उत्तर नारी डेस्क
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के कुशल नेतृत्व में जनपद नैनीताल की थाना मुखानी पुलिस और एसओजी टीम ने बढ़ रहे अवैध नशा और हथियार के खिलाफ अभियान चलाकर हल्द्वानी के थाना मुखानी क्षेत्र अंतर्गत एक घर में छापा मारकर लाखो रुपए की 139 ग्राम स्मैक के साथ 3 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया और चौथे व्यक्ति के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, पंप एक्शन गन, 24 जिंदा कारतूस व एक गुप्ति (चाकू) बरामद किया है। संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण आज डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया।यह भी पढ़ें - ट्रक से जा टकराई भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष की कार, 3 घायल