उत्तर नारी डेस्क
किच्छा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने असलहे की खेप के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चार पिस्टल, तीन तमंचे सहित 76 कारतूस बरामद किए हैं। डीआईजी और एसएसपी ने पुलिस टीम को दस-दस हजार रुपये का पुरस्कार देने का एलान किया है।
उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से अवैध असलहे की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि किच्छा पुलिस को अवैध असलाह सप्लाई करने की सूचना मिली रही थी, जिस पर पुलिस ने कल 7 दिसंबर देर शाम पिपलिया मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया गया तो एक बाइक नंबर यूके 06 एजी 3691 पर सवार दोनों तस्करों को दबोच गया।
पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने चार देसी पिस्टल, तीन तमंचे, 20 कारतूस 315 बोर और 56 कारतूस 32 बोर के बरामद किए। तस्करों ने अपने नाम शमशेर सिंह निवासी रिसौली फार्म थाना बहेड़ी जनपद बरेली और इश्मीत सिंह उर्फ मन्नी निवासी दोपहरिया थाना पुलभट्टा बताया है।
दोनों पिछले दो वर्ष से दरियाइगंज एटा उत्तर प्रदेश निवासी सुरजीत सिंह नाम के व्यक्ति से अवैध असलहा लाकर रुद्रपुर, किच्छा और सितारगंज में सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि वह पिस्टल 25 हजार में खरीद कर 50 हजार में बेचते थे, जबकि तमंचा पांच हजार का खरीद कर 12 हजार में बेचा करते थे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 3 अभियोगों में 9 अभियुक्तों के विरूद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही