Uttarnari header

uttarnari

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 5 लोग गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में देह व्यापार से जुड़े गिरोह भी सक्रिय होने लगे हैं। इनके खिलाफ़ पुलिस लगातार अभियान चला रही है, लेकिन देह का काला धंधा रुक नहीं रहा है। वहीं, अब ख़बर उधम सिंह नगर के पंतनगर से है। जहां सिडकुल चौकी क्षेत्र स्थित एक मॉल में संचालित हो रहे गोल्डन स्पा सेंटर में पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सहयोग से छापा मार कर स्पा सेंटर से दो महिलाओं, बेंगलुरु निवासी दो व्यक्तियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी अनुसार, पुलिस ने सिडकुल चौकी क्षेत्र स्थित एक मॉल में संचालित हो रहे गोल्डन स्पा सेंटर में छापा मारकर सेंटर से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान और छह मोबाइल बरामद किये है। सेंटर में छापे के बाद पता चला कि स्पा सेंटर का संचालक कोई और है। रिसेप्शन पर मौजूद युवक ने बताया कि दोनों महिलाओं को स्पा सेंटर के संचालक ने रखा है। उन्हीं के कहने पर स्पा सेंटर में जो भी ग्राहक आते हैं उनके पास लड़कियों को भेजता है।

वहीं इस संबंध में एसएचओ राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि स्पा सेंटर से पकड़े गए संजू, विजय बी और श्रीनिवासन निवासी बेंगलुरु (कर्नाटक) सहित दोनों महिलाओं के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मामला पूरी तरह से देह व्यापार का पाए जाने पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। स्पा सेंटर संचालिक की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें - कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, मौत


Comments