उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है। जहां, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा रुड़की के खटका गांव के पास घटित हुआ है। वहीं, हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला गांव के रहने वाले चंद्रपाल ने कोतवाली रुड़की पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई हरवीर बाइक से मंगलौर की ओर से अपने गांव आ रहा था। जैसे ही वह रुड़की के खटका गांव के पास पहुंचा तो एक कार ने उसके भाई की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐसे में हरवीर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान हरवीर ने दम तोड़ दिया। वहीं, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी कार चालक गाजियाबाद के राकेश गेट का निवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सिद्धबली मेले के लिए 9 से 11 दिसंबर तक रहेगा रूट डायवर्ट