Uttarnari header

uttarnari

पुलभट्टा पुलिस ने 2 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 11.3 ग्राम स्मैक बरामद

उत्तर नारी डेस्क


पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को थाना स्तर पर ANTF (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स) के गठन करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में अपराध गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये धाना पुलभट्टा की टीम द्वारा इस के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 04/12/22 को चैकिंग के दौरान गौला पुल के पास फ्लाई ओवर से पहले कट पर पुलभट्टा क्षेत्र में चैकिंग के नशा करने वाले तस्करो को 11. 3 ग्राम अवैध स्मैक 01 मोटरसाईकिल, 01 मोबाईल फोन, 01 सिम कार्ड, 400 रू0 नगद, बीडी बण्डल माचिस के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त गणों के पूछताछ में यह बात प्रकाश मे आयी है कि पकड़े गये उक्त दोनो अभियुक्त खालसा डाबा पुलभट्टा के मालिक बलदेव सिंह पुत्र दर्शन सिंह व इसके पुत्र बाँबी निवासीगण सिरौलीकला बार्ड नम्बर 19 निकट वीर शिवा स्कूल थाना पुलभट्टा से काफी मात्रा में स्मैक ले जाकर हल्द्वानी और रामनगर के युवाओ को स्थानीय स्तर पर 350 रू0 प्रति बीट के हिसाब से बेचते हैं। बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में दोनो गिरफ्तार अभियुक्त गण व खालसा ढाबे के मालिक व पुत्र के विरुद्ध FIR-193/2022 धारा- 8/21/27/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभिगण को रिमाण्ड हेतु मा० न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस की इस कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा काफी प्रशंसा की गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।


गिरफ्तार अभियुक्तः (स्मैक पीने वाले)

1. भाष्कर बजेठा पुत्र प्रीतम सिह बजेठा निवासी लालडांट मल्ली बमोरी संजय कालोनी थाना मुखानी जिला नैनीताल 2. रवि सिंह बिष्ट पुत्र नरेन्द्र सिंह विष्ट हाल निवासी नयागाँव 16 नम्बर पीरुद्वारा थाना रामनगर जिला नैनीताल स्थायी पता खुशी होटल सिताबपुर देवी रोड डबराल कालोनी कोटद्वार कोतवाली कोटद्वारा जिला पीढ़ी।


फरार अभियुक्त:-

1. खालसा ढाबा मालिक बलदेव सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी सिरौलीकला वार्ड नम्बर 19 निकट वीर शिवा स्कूल थाना पुलभट्टा

(स्मैक बेचने वाला)

2. खालसा ढाबा के मालिक का पुल बाँबी निवासी उपरोक्त


बरामदगी:- (स्मैक)

अभियुक्तगणों से 11.3 ग्राम अवैध स्मैक

1- बरामदगी:-

1. एक मोटरसाईकिल टीवीएस राईडर रंग लाल बिना नम्बर

2. एक सिम कार्ड

3. एक मोबाईल एप्पल कम्पनी, बीडी का बन्डल माचिस और स्मैक पीने का सिल्वर फाइल, 400 रुपये नगद अपराधिक इतिहास अभियुक्त-


गिरफ्तारी टीम:-

उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल, उ0नि0 पवन जोशी, का०दीपक विष्ट, का0 चरण सिंह, का0 चारु चन्द्र पन्त ।

यह भी पढ़ें -



Comments