Uttarnari header

uttarnari

छात्रों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, एक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाने के अंतर्गत आने वाले गरुड़ चट्टी के समीप से सामने आया है। जहां, एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में युवती की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार, ये घटना शुक्रवार की शाम की है। जब हरियाणा के पानीपत से तकनीकी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा छात्रों का एक दल ऋषिकेश घूमने आया था और वो सभी नीलकंठ मार्ग पर घूमने के लिए निकल पड़े। वहीं, लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसांई ने बताया कि शाम को गरुणचट्टी से लक्ष्मणझूला की ओर आते हुए करीब 7.30 बजे दोबटा तिराहे के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना लक्ष्मणझूला पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वहां से रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। करीब डेढ़ घंटा चले रेस्क्यू के बाद घटनास्थल से चार लोग को निकालकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों की हालत गंभीर है। 

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की निवासी रिद्धि (19 वर्ष) पुत्री रोहित बब्बर के रूप में हुई है। वहीं घायलों में ऋषिकेश निवासी वंश (20 वर्ष), हरियाणा के गुरुग्राम निवासी अदिति (20 वर्ष), दिल्ली निवासी सानिया  (19 वर्ष) शामिल हैं, जिन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें - लिविंग में रह रहे पार्टनर को जिंदा जलाने का किया प्रयास, पाटर्नर की हालत गंभीर


Comments