Uttarnari header

uttarnari

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, 2 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला चमोली जिले के गोपेश्वर घिंघराण मोटर मार्ग से सामने आया है। जहां, देर रात बोलेरो वाहन संख्या यूके 11 टीए 8055 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन घायल अस्‍पताल में भर्ती हैं। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में उपचार चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार, ये दुर्घटना गोपेश्वर घिंघराण मोटर मार्ग पर बटलेश्वर मंदिर के पास हुई। इस दुर्घटना के दौरान कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं, हायर सेंटर ले जाते वक्त एक घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया है। घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सिद्धबली महोत्सव के लिए दो दिन का विशेष अवकाश घोषित


Comments