उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के रुद्रपुर से एक ख़बर सामने आ रही है। जहां सोमवार देर रात साइकिल से ड्यूटी जा रहे एक श्रमिक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है। जिसमे घायल युवक की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार, श्रमिक युवक का नाम प्रेम है। जो मूल रूप से ग्राम गंगापुर बिलासपुर निवासी है और सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। बीती रात वह साइकिल से ड्यूटी करने जा रहा था। तभी 31 वाहिनी पीएसी गेट के पास उसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। उसे मौके पर लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, परन्तु उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : छावला दुष्कर्म-हत्या मामले में SC में पुनर्विचार याचिका दाखिल