उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के छोटे से शहर कोटद्वार से ताल्लुक रखने वाली लड़की जो आज बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जो इस फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमा रही है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं उर्वशी रौतेला की। जिन्होंने अपनी खूबसुरती, मेहनत और हुनर के दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक ख़ास पहचान बनाई है। यूँ तो अपने बोल्ड लुक्स के लिए जानी जानें वाली बॉलीवुड की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। परन्तु इस बार चर्चा उनके उत्तराखण्ड आने पर और अपने भाई की शादी में शामिल होने की बनी है।
आपको बता दें उर्वशी अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंची। उनके गांव पहुंचने से पहले बीते शनिवार को बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार पहुंचकर सिद्धबली मंदिर के दर्शन किए। सिद्धबली बाबा के दरबार में उर्वशी ने पूजा-अर्चना करने के बाद भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। इसके बाद अपने पैतृक आवास जयहरीखाल प्रखंड के सकमुंडा गांव पहुंचीं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : शादी में जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, बुजुर्ग महिला समेत दो की मौत