उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की असर अब मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। उत्तर र्आर पश्चिम भारत के हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने अपनी आगोश में लिया है। बीते दो दिन से कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखण्ड में अगले चौबीस घंटे में ठंड बढ़ सकती है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ निष्क्रिय होने से फिलहाल बारिश-बर्फबारी की संभावना बेहद कम है। यूएस नगर और हरिद्वार में शीत लहर को लेकर लोगोें को सतर्क रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं, 1 लाख का दिया चेक