Uttarnari header

uttarnari

गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की दर्दनाक मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला चमोली जिले से सामने आया है। यहां, कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र में गैरसैंण मार्ग पर वाहन यूके07 एडी- 4432 गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। जो वाहन चालक बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना थाना कर्णप्रयाग को दी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी कार से मृत वाहन चालक को निकाला गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में मात्र एक ही व्यक्ति सवार थाl एसडीआरएफ ने शव बरामद कर उसे पुलिस को सौंप दिया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय संजय सिंह रावत पुत्र दीपक सिंह रावत निवासी ग्राम सिरी, तहसील कर्णप्रयाग, जिला चमोली के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें - किच्छा में जल्द ही मंगल बाजार कराया जाए बंद, प्रशासन से हुई वार्ता - राजकुमार बजाज


Comments