उत्तर नारी डेस्क
उत्तर भारत में मौसम ने यू टर्न ले लिया है। दिल्ली, यूपी, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में पारा और गिर सकता है। लिहाजा, आने वाले दिनों में ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है।
उत्तराखण्ड के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर चेतावनी दी गई है। पारा भी अब तेजी से लुढ़कने लगा है। विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में कोहरा परेशान कर सकता है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : खाली भवन में लगी आग, मची अफरा-तफरी