उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार: उत्तराखण्ड से एक बड़ी ख़बर समाने आई है। पतंजलि स्वास्थ्य अनुसंधान केंद्र में चल रही ऑनलाइन मीटिंग के दौरान एक युवक द्वारा स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलाये जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि देश-विदेश में पतंजलि की छवि धूमिल करने के लिए जानबूझकर यह कृत्य किया गया है। इस मीटिंग में लगभग 150 महिला-पुरुष मौजूद थे और बड़ी संख्या में लोग जूम एप के जरिए जुड़े हुए थे। हरिद्वार के बहादराबाद थाने में पतंजलि अनुसंधान के पदाधिकारियों द्वारा महाराष्ट्र निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस संबंध में पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पतंजलि अनुसंधान संस्थान के ग्राफिक डिजाइनर कमल भदौरिया और डाटा विश्लेषक के पद पर कार्यरत शिवम वालिया ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है और उन्होंने बताया कि पतंजलि अनुसंधान संस्थान में हर महीने के दूसरे शनिवार को ऑडिटोरियम में पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीआरआई) के वैज्ञानिकों के उच्च स्तरीय विज्ञान कार्यक्रम होता है। जिसमें एक विषय को लेकर भाषण के रूप में जानकारी दी जाती है। इसी साल 12 नवंबर को पतंजलि ऑडोटोरियम में शाम 5:30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में 150 महिला और पुरुष प्रतिभाग कर रहे थे। इसी दौरान जूम ऐप पर महाराष्ट्र से एक व्यक्ति ने 4:56 बजे स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चला दी और असहज स्थिति पैदा हो गई। वहीं, बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आकाश निवासी ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड डेक्कन कॉलेज कैंपस मल्टीपरपज आलंदी रोड बरवाड़ा पूजा महाराष्ट्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम पुणे भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने कराया नामांकन