Uttarnari header

uttarnari

75 पब्बे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

कोतवाली पौड़ी की चौकी पौबो पुलिस द्वारा मनोज केसी पुत्र मन बहादुर केसी निवासी ग्राम सन्यू पट्टी घुड़दौडसयुं पौड़ी गढ़वाल मूल पता ग्राम हमपाल थाना सिम खोला जिला सेल्या नेपाल (उम्र-27 वर्ष) को 75 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के ढीकवाली मोड़ पाबौ के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी में आबकारी अधिनियम  के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते 2 व्यक्ति गिरफ्तार


Comments