उत्तर नारी डेस्क
पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि अनिल दयाल महानिदेशक भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने अपने संबोधन में पास आउट होने वाले सभी अधिकारियों को बल की मुख्यधारा में शामिल होने पर बधाई देते हुए इस बल के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को विशेष बधाई देते हुए उन्हें स्कार्ड ऑफ ऑनर के अलावा विजेता ट्रॉफियों से भी सम्मानित किया।
बताते चलें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 19000 फीट तक की ऊंचाई पर स्थित अग्रिम चौकियों में माइनस-45 डिग्री तापमान में भी मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से काम करने वाला एक अनुशासित और अति प्रशिक्षित बल है जो कि देश के अलावा विदेशों में भी महत्वपूर्ण संस्थानों को सुरक्षा प्रदान कर रही है ।
यह भी पढ़ें - अंकित हत्याकांड, पुलकित आर्य का होगा नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट