Uttarnari header

5 उप निरीक्षकों पर गिरी गाज, SSP ने किया निलंबित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। यहां 5 उप निरीक्षकों पर गाज गिर गई है। इन सभी पर विवेचना के दौरान शिथिलता और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई। जिस पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। 

बता दें, एसएसपी ने महिला उपनिरीक्षक विनयता चौहान, उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह, उपनिरीक्षक मिथुन कुमार, उपनिरीक्षक सतवीर सिंह और उपनिरीक्षक सनोज कुमार को निलंबित किया है। साथ ही कहा की, सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया था कि विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने वाले और विवेचना में ठोस प्रभावी कार्रवाई न कर वाले उप निरीक्षकों को निलंबित किया गया है। 

यह भी पढ़ें - भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर बस पलटी, एक की मौत


Comments