उत्तर नारी डेस्क
बता दें, बीती 30 दिसंबर को रुड़की (हरिद्वार) निवासी देश के मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इस भीषण हादसे के दौरान उनके माथे, पीठ और पैर पर गंभीर चोटें आयी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के दौरान तुरंत 108 को बुलाकर ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचा था। ऐसे में हरिद्वार पुलिस ने इस हादसे के दौरान सबसे पहले मौके पर पहुंचकर घायल ऋषभ की तत्काल मदद करने वाले लोगों का धन्यवाद किया और साथ ही कहा की अपेक्षा करते है कि आगे भी पुलिस पब्लिक मिल कर सदैव मदद को तत्पर रहेंगे। विभिन्न माध्यमों से अन्य लोगो का भी तत्काल घायल की मदद करने की बात पता चलने पर ऐसे मददगार लोगो का सत्यापन कर, किसका क्या महत्वपूर्ण सहयोग रहा, पता किया जाने के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर व परिचालक की पहचान मददगार के साथ कुछ अन्य लोग की भी जानकारी मिली है।
"उल्लेखनीय कार्य की हरिद्वार पुलिस प्रशंसा करती है"
बता दें, हरिद्वार पुलिस के अनुसार, एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाने के लिए ऐसे "गुड सेमेरिटन (मददगार)" को चिन्हित भी कर रही है ताकि उनके नामों को उच्च स्तर पर सम्मान दिया जा सके इसकी रिपोर्ट भी आधिकारिक रूप से मांगी गई है। वहीं, हरिद्वार पुलिस का कहना है कि कृपया आप भी अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं और मौका पड़ने पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की तत्काल मदद कर केंद्र/राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित होने के साथ-साथ पुण्य कर्म भी अर्जित करें।