उत्तर नारी डेस्क
आजकल की युवा पीढ़ी को हैरतअंगेज करतब दिखाकर यूट्यूब, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम में वीडियो रील बनाना बहुत पसंद आता है। परन्तु कई बार ऐसे वीडियो के चक्कर में वह चंद लाइक्स पाने के लिए जोखिम भरे करतब या जानलेवा स्टंट तक करते दिखाई पड़ते हैं। जो कई बार उनके लिए ही खतरनाक साबित हो जाते हैं। अब ऐसे में तेज रफ्तार बाइक पर स्टंटबाजी करने का शौक रखने वाले युवाओं के लिए यातायात पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इधर वीडियो अपलोड हुआ नहीं कि तुरंत स्टंटबाजों के खिलाफ शांति भंग का चालान करते हुए तीन लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया जाएगा।
आपको बता दें कि एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने स्टंट बाइकर्स पर तगड़ा शिकंजा कस दिया है। एसपी ट्रैफिक ने स्टंट बाइक करने वालों पर अब तीन लाख रुपए का जुर्मान कर दिया है यानी देहरादून में स्टंट बाइकिंग करने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना भारी पड़ सकता है। यही नहीं पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने ऐसे 10 सोशल मीडिया ब्लागर भी चिह्नित कर लिए हैं, जिन पर शांति भंग की कार्रवाई करने के लिए थानों को अवगत कराया जा चुका है। इस अभियान के तहत रैश ड्राइविंग के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की जाएगी, 3 लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : घर से नाराज हुई युवती को 6 घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द