Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : घर से नाराज हुई युवती को 6 घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क

दिनाँक 22.01.2023 को स्थानीय निवासी पैठाणी ने थाना पैठाणी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी भतीजी घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना पैठाणी पर गुमशुदगी क्रमाक 01/2023 पंजीकृत किया गया। महिला सुरक्षा के प्रति सचेत पौड़ी पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष पैठाणी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। निर्गत दिशा निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा तत्काल अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से 06 घण्टे के अल्प समय के भीतर गुमशुदा को रामकुण्ड तिराहा देवप्रयाग के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।


Comments