उत्तर नारी डेस्क
इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत द्वारा शिखर तिराहा से एनटीडी की तरफ वन-वे में वाहन दौड़ाने पर कार को रोककर चैक किया तो वाहन चालक गजराज सिंह दानू, निवासी हुलसनगंज, बाजपुर, उधमसिंह नगर शराब के नशे में पाया गया, चालक को शराब के नशे में नो एंट्री में वाहन दौड़ाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया।
यह भी पढ़ें - CM धामी से पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने की मुलाकात, जोशीमठ के हालात पर हुई चर्चा