उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारी नदियों की सफाई के लिए निर्मल गंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से गंगा जी और गंगा जी की जितनी भी सहायक नदियां हैं उन सभी सहायक नदियों को स्वच्छ बनाने का काम किया जा रहा है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी द्वारा शारदा नदी के दाएं पार्श्व पर घसियारामण्डी बस्ती में शारदा नदी के किनारे 607.48 लाख रुपये की लागत के आपदा न्यूनीकरण मद के कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तराखण्ड वन विकास निगम कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, अध्यक्ष नगर पालिका टनकपुर विपिन कुमार, जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - जोशीमठ का डेटा जारी करने पर लगी रोक, NDMA ने सरकारी संस्थानों को दी ये सलाह