Uttarnari header

गणतंत्र नमन कार्यक्रम में पहुंचे CM धामी, चित्र प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज देहरादून स्थित रेंजर्स ग्राउण्ड में क्षेत्रीय कार्यालय, केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा #AmritMahotsav पर आयोजित ‘गणतंत्र नमन’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने हस्त कला पर आधारित विभिन्न स्टॉलों का भी अवलोकन किया। 

उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों की स्मृति में देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इनके माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी को महापुरूषों के जीवन दर्शन एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों से परिचित होने का मौका मिला। ऐसे महापुरूषों द्वारा किये गये कार्यों एवं उनके जीवन दर्शन का अनुसरण कर हमें आगे बढ़ना होगा।

Comments