उत्तर नारी डेस्क
अंकिता भण्डारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के मामले पर आज सुनवाई हुई है। हालंकि अभी तक कोई फैसला नही हुआ है। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने संबंधित मामले की रूलिंग (न्यायिक निर्णयों की प्रति) दाखिल की। जिसके बाद कोर्ट ने एक दिन की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब कोर्ट आरोपी पुलकित, सौरभ और अंकित के नार्को टेस्ट पर कल यानी बुधवार को फैसला सुनाएगी।
वहीं आरोपियों के अधिवक्ता अमित सजवाण का कहना है कि अंकिता के माता पिता द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उन के खिलाफ भय का माहौल तैयार किया जा रहा है। जिसकी शिकायत अमित सजवाण द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पुलिस मुख्यालय को कर दी गयी है। अधिवक्ता की शिकायत पर कोटद्वार पुलिस ने सिम्मलचौड़ स्थित न्यायालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुये है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड महिला आरक्षण बिल को राज्यपाल की मंजूरी, CM धामी ने आभार किया व्यक्त