उत्तर नारी डेस्क
नव वर्ष के अवसर पर 01 जनवरी 2023 को दलीप सिंह कुँवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपनी पत्नी विनीता कुँवर के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में रह रहे अनाथ बच्चों के बीच जाकर समय व्यतीत किया था तथा छात्रावास में रह रहे बच्चों के साथ केक काटकर 08 बच्चों का जन्मदिन मनाया तथा सभी बच्चों से गणतंत्र दिवस के मौके पर पुनः उनके बीच आकर उनके साथ भोजन करने का वादा किया था।
अपने उसी वादे को पूरा करते हुए आज दिनांक 26/01/23 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अपनी धर्मपत्नी विनीता कुँवर के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुँचे तथा छात्रावास में रह रहे बच्चों के लिए दिन के भोजन की व्यवस्था कर उनके साथ भोजन ग्रहण किया।
इस दौरान महोदय तथा उनकी पत्नी द्वारा छात्रावास में रह रही 3 बालिकाओं सुहानी, दुर्गा व सीमा का जन्म दिवस भी सभी बच्चों के साथ केक काटकर धूमधाम से मनाया व भोजन के पश्चात सभी बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया। महोदय तथा उनकी पत्नी को पुनः एक बार फिर अपने बीच पाकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए।
यह भी पढ़ें - पहाड़ों में बढ़ी ठिठुरन, 29 को बदलेगा मौसम, भारी वर्षा-बर्फबारी के आसार

