Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी समृद्धि गणतंत्र दिवस परेड में होगी सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं। अपने हुनर के बलबूते वह हर मुकाम को हासिल कर लेती हैं। आए दिन हम आपको राज्य की होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटी बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में सम्मानित किया जाएगा।

बता दें, दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में चंपावत जिले के टनकपुर में रहने वाली समृद्धि अग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा। समृद्धि अग्रवाल नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा की छात्रा है। समृद्धि के पिता दर्पण अग्रवाल टनकपुर शहर के एक प्रतिष्ठित सराफा व्यवसाई हैं। गौरतलब है कि दो माह पहले 22 नवंबर को हुए वीरगाथा 2.0 प्रोजेक्ट में रक्षा मंत्रालय ने देशभर के विद्यार्थियों से किसी भी गैलेंट्री अवार्ड में विनर के बारे में कविता, निबंध वीडियो या चित्रकला के माध्यम से प्रोजेक्ट आमंत्रित किए थे। जिसमें समृद्धि अग्रवाल ने भी प्रतिभाग किया था। समृद्धि अग्रवाल ने सेना मेडल विजेता मिताली मधुमिता पर अपना प्रोजेक्ट पेश किया और अपना शानदार प्रदर्शन देते हुए देशभर के प्रतिभागियों के बीच टॉप 25 विजेताओं की सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं, समृद्धि अग्रवाल को भारत सरकार की ओर से दस हजार रुपये का पुरस्कार और गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त हुआ है। बेटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : कल पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा 40 केंद्रों में होगी


Comments