उत्तर नारी डेस्क
गत शुक्रवार दिनांक 6 जनवरी 2023 को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने 28 मोबाइल फोन बरामद करते हुए सम्बन्धित मोबाइल धारकों को सुपुर्द किये गये थे। इनमें से 06 मोबाइल धारक ऐसे थे, जिनके मोबाइल फोन जनपद में होने वाली केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान खोने पर इनके द्वारा सम्बन्धित नजदीकी पुलिस थानों पर मिसिंग लिखवाई गयी थी और अब इनके फोन वापस मिल गये थे।
चूंकि ये लोग देश के अलग-अलग कोने से हैं और स्वाभाविक है कि वे इतनी दूर यानि रुद्रप्रयाग तक नहीं आ सकते। ऐसे में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा भांडे द्वारा साइबर सैल पुलिस कार्यालय में नियुक्त कार्मिकों को निर्देश दिए गए कि इन लोगों से वार्ता कर इनके गृह पते पर कोरियर के माध्यम से भेजे जायें।
अब धीरे धीरे इनके फोन इन तक पहुंचने लगे हैं। इनमें से दिनेश कुमार निवासी गाजियाबाद, (उ0प्र0) द्वारा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को पत्र प्रेषित कर वीडियो सन्देश के माध्यम से उत्तराखण्ड पुलिस और जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।